सीएम के हाथों सम्मानित हुई आजमगढ़ की बेटी शगुन सिंह

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़/लखनऊ। दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली शगुन सिंह पत्नी डा. विवेक सिंह ने लखनऊ में विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित होकर जिले का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार बांटे। जिसमें जिले के पल्हना ब्लाक के जयनगर जिगनी की रहने वाली श्रीमती शगुन सिंह भी सम्मानित हुई। उन्होंने 22 वर्षाे के अनुभव में कई प्रतिष्ठि संस्थाओं जैसे आर्मी बेस अस्पताल, नेशनल इंस्टिटयूट और पिछले 11 वर्षाे से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में निरंतर सेवा दी है। उनके सम्मानित होने से जिले मेें हर्ष का माहौल है।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों की मदद के लिए काम करने वाली संस्थाओं से पुण्य के इस काम से जुड़ते हुए मानवीय संवेदना का परिचय देने की अपील की और शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को कहा। इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को हृदय से बधाई दी और इस फील्ड में काम कर रहीं संस्थाओं का अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी हमारे दिव्यांगजन हैं और जो संस्थाएं इस क्षेत्र में काम कर रहीं, उनसे अपील है कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)