दो इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस वाले वांटेड घोषित

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। जौनपुर के बाद अब प्रयागराज के तीन पुलिस वाले वांटेड हो गए हैं। इनमें दो इस्पेक्टर रैंक और एक हेड कांस्टेबल है। रेप पीड़िता की पिटाई और गवाह को फंसाने के मामले में पकड़े गए असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव से पूछताछ के बाद इन पुलिस वालों की तलाश शुरू हुई है। पुलिस ने पूर्व हंडिया इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव, पूर्व सर्विलांस प्रभारी संजय यादव और हेड कांस्टेबल पन्ना यादव को इस मुकदमे में वांछित कर दिया है। तीनों पहले से निलंबित है। अब इस मुकदमे में फरार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। इससे पहले जौनपुर में युवक की कस्टडी में मौत के मामले में कई पुलिस वाले फरार घोषित हो चुके हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई को इनकी तलाश है।
सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मदन यादव की हेड कांस्टेबल पन्ना यादव उर्फ महादेव से पुराना परिचय है। रेप केस के मामले में 22 सितंबर 2021 को कोर्ट में सुनवाई थी। रेप पीड़िता अपने गवाह के साथ स्कूटी से कचहरी गई थी। वहीं पर मदन भी अपने साथी के साथ पहुंचा। पन्ना यादव से गवाह की पहचान कराई। इसके बाद सर्विलांस प्रभारी की टीम ने गवाह को उसकी स्कूटी के साथ पकड़ लिया। उसे कर्नलगंज थाने ले गए। वहां से हंडिया पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान पन्ना यादव ने स्कूटी का एक नंबर मिटा दिया और स्कूटी का फर्जी नंबर हंडिया थाने में दर्ज कराया। इसके बाद गवाह को फर्जी गैंगरेप केस में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)