आजमगढ़: रामाश्रय यादव को मिली पीएचडी की उपाधि, गांव में हर्ष

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदिया निवासी रामाश्रय यादव को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने परिवार व गांव में हर्ष का माहौल है। उपाधि हासिल करने वाले रामाश्रय यादव इंटर की शिक्षा बाबा देवनाथ इं कालेज खरगपुर, स्नातक की डिग्री माँ धनावती महाविद्यालय सिंहपुर तथा एमए की शिक्षा लखनऊ से प्राप्त कर हिंदी विषय मे शोध निदेशिका डा० अनिता सिंह व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बाराबंकी ‘भक्ति आंदोलन और हिंदी आलोचना‘ शीर्षक पर शोध डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से शोधार्थी रामाश्रय यादव को पीएचडी की उपाधि पूरी किया। कुल सचिव ने 19 दिसम्बर को उन्हें प्रमाण प्रेषित किया। डाक्टर की उपाधि से बड़े भाई ग्रामप्रधान रामअवध यादव सहित परिवार के लोग आह्लादित हैं। उपाधि ग्रहण करने पर भदिया गांव में ग्राम प्रधान खुशी जाहिर करते ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों का मुंह मीठा कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)