हाईप्रोफाइल मामले में महिला डाक्टर ने अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप

Youth India Times
By -
0

महिला डाक्टर का आरोप अधिकारी ने कार्यालय में बुलाकर की अभद्रता
भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल ने शासन से की थी महिला डाक्टर की शिकायत
गोरखपुर। शासन के निर्देश पर जांच कर रहे एडी हेल्थ (अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल) डा. रमेश गोयल के खिलाफ महिला डाक्टर ने गुलरिहा थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि एडी हेल्थ ने बयान दर्ज करने के बहाने अपने कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की। गुलरिहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानेदार का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल ने महिला डाक्टर की शिकायत शासन से की थी। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद महिला डाक्टर का एक वेतन वृद्धि अस्थायी रूप से दो वर्ष के लिए रोक दिया गया है। शासनादेश के अनुसार वेतन वृद्धि रुकने के बाद प्रशासनिक दायित्व नहीं दिया जाना। इस मामले की जांच शासन ने एडी हेल्थ सौंपी है।
तीन दिसंबर को एडी हेल्थ डा. रमेश गोयल ने महिला डाक्टर व उनके पति को बयान देने के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। लिखित बयान देकर दोनों घर चले गए। गुरुवार को पति के साथ गुलरिहा थाने पहुंची महिला डाक्टर ने एडी हेल्थ पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। लिखा है कि जांच के बहाने एडी हेल्थ ने अपने कार्यालय में बुलाया। उनके बातचीत करने का तरीका ठीक नहीं था। जिसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान हैं। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी आरोप की जांच कर रहे हैं। एडी हेल्थ कार्यालय में लगे सीसी कैमरे की फुटेज कब्जे में लिया गया है। कर्मचारियों का बयान दर्ज किया जाएगा। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल डा. रामेश गोयल ने बताया कि शासन ने निर्देश पर महिला डाक्टर के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रहा हूं। परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप पूरी तरह से गलत है।महिला डाक्टर को बयान देने के लिए एक बार बुलाया था। अपने पति के साथ वह कार्यालय आई थीं। पुलिस इसकी जांच कर ले।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)