आजमगढ़: 6 दिसम्बर को बंद रहेंगे कई सड़क मार्ग

Youth India Times
By -
0

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई रूटों का किया गया डायवर्जन

आजमगढ़। 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जनपद आजमगढ़ में मई खड़गपुर गोसाईबाज़ार अंतर्गत थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ तथा सगड़ी ग्राउण्ड तहसील समीप अंतर्गत थाना जीयनपुर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें काफी संख्या में जनमानस के सम्मिलित होने की संभावना है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनों कार्यक्रम के लिए निम्न कट/डाइवर्जन प्रस्तावित है जो निम्नवत है।
मई खड़गपुर अंतर्गत थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ नेशनल हाइवे N H 28 हेतु रूट डाइवर्जन
जनपद आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन /रोडवेज बस दिनांक 6 दिसम्बर 2021 को समय 6 बजे सुबह से सीधे गोसाईबाज़ार की तरफ न जाकर मोहम्मद पुर बाई पास तिराहा से मोहम्मद पुर बाजार चौराहा होते हुए जौनपुर जाने वाले मार्ग पर चौकी गम्भीरपुर, चौकी ठेकमा थाना बरदह क्षेत्र होते हुए भीरा बाजार तिराहा से बाएं मुड़कर दुलारगंज,मार्किट लालगंज बाज़ार चौराहा आजमगढ़ वाराणसी जाने वाले मार्ग NH28 पर मिलकर दाहिने मुड़ते हुए वाराणसी की तरफ जाएगी।
सगड़ी ग्राउण्ड अंतर्गत थाना जीयनपुर के लिए रूट डाइवर्जन हाफिजपुर से सुबह 6 बजे से
(A) फैजाबाद रूट से भंवरनाथ की तरफ से जीयनपुर होते हुए गोरखपुर या अन्य जगहों के लिए जाने वाले भारी वाहन / रोडवेज बस हाफिजपुर से जीयनपुर न जाकर बैठौली सठियांव चौराहा होते हुए मोहम्मदाबाद जनपद मऊ से घोषी होते हुए गोरखपुर के तरफ जाएगी।
(B) वाराणसी की तरफ से बैठौली होते हाफिजपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन /रोडवेज बस हाफिजपुर न आकर बैठौली से सीधे सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर से मोहम्मदाबाद जनपद मऊ होते हुए घोषी होते हुए जनपद गोरखपुर या अन्यत्र को जाएगी।
(C) आजमगढ़ से हाफिजपुर हुते हुए जीयनपुर जाने वाले चार पहिया वाहन जीयनपुर की तरफ न जाकर अंजान शहीद से बांए मुड़कर चुनहवा मोड़ से चौक चुनहवा होते हुए रामगढ़ से मनिकाडीह से रजादेपुर से दोहरीघाट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
(D) गोरखपुर की तरफ से दोहरीघाट होते हुए आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन/ रोडवेज बस दोहरीघाट से घोषी जनपद मऊ से मोहम्मदाबाद होते हुए आजमगढ़ की तरफ आएगी।
(E) गोरखपुर को तरफ से आजमगढ़ आने वाले छोटेवाहन / चार पहिया वाहन दोहरीघाट से रजादेपुर मोड़ से मनिकाडीह, रामगढ़, चुनहवा, अंजान शहीद होते हुए आजमगढ़ की तरफ आएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)