हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़

Youth India Times
By -
0

एसआईटी ने दो युवतियों समेत तीन और को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। मुरादाबाद में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का नाम सेक्स रैकेट के सरगना कोलकता निवासी राणा शेख उर्फ तारिक दास से पूछताछ के बाद सामने आया है। पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया था। हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का मामला सामने आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने गंभीरता से लिया और मामले की विवेचना सीओ हाईवे डॉ. गणेश कुमार गुप्ता को दी। इसके साथ ही खुद भी पूरे मामले की मानिटरिंग के लिए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में एक एसआईटी बना दी। पुलिस टीम इस मामले में अब तक कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सेक्स रैकेट के सरगना कोलकाता निवासी राणा शेख उर्फ तारिक दास को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तीन और गिरफ्तारी की है। सोमवार को सीओ क्राइम आलोक कुमार अग्रहरी ने सिविल लाइंस थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि सेक्स रैकेट के मामले में राजाराम सैनी निवासी बुध बाजार पुलिस चौकी के पास कोतवाली हाल निवास काशीरामनगर मझोला, मझोला के बुद्धिविहार में रहने वाली संभल कोतवाली क्षेत्र के बड़ी लाडल सराय निवासी सावित्री उर्फ सुनीता उर्फ नन्ही और कटघर के सूरजनगर गुलाबबाड़ी चुंगी निवासी निशा गुप्ता उर्फ रिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसमें सेक्स रैकेट संचालन से जुड़ी तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी दलालों के माध्मय से इस गोरखधंधे को चला रहे हैं। सारी डीलिंग मोबाइल फोन पर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से होती है। ये तीनों वाट्सएप पर डीलिंग करने के बाद लड़कियों की अलग-अलग जिलों और राज्यों में सप्लाई करते थे। एक लड़की को तीन से चार दिन के लिए भेजने पर 15 से 20 हजार रुपये वसूलते थे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)