आजमगढ़: एसपी कार्यालय के सामने महिला स्वास्थ्य कर्मी की मोबाइल छीनी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। क्राइम कंट्रोल को लेकर गंभीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही उचक्कों ने पुलिसिंग व्यवस्था को चुनौती दे डाली। महिला स्वास्थ्य कर्मी की मोबाइल एक ही झटके में छीनकर फरार हो गए। महिला चीखती रह गई। उसकी चीख सुनकर जब तक कोई पहुंचता तब तक उचक्के आंखों से ओझल हो चुके थे। रैदोपुर ई टाइप कालोनी में रहने वालीं नीरज सिंह सिविल लाइन क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में स्टाफ नर्स हैं। वहां से ड्यूटी पूरी करने के बाद वह रोज की तरह से पैदल घर लौट रही थीं। अभी वह एसपी आफिस के पास पहुंचीं थीं कि पीछे से आए बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। उनके शोर मचाने पर कुंवर सिंह उद्यान में टहलने वाले पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने किसी के मोबाइल से डायल 112 को काल किया, तो काफी देर बाद पुलिस पहुंची उसके हाथ भी कोई सुराग नहीं लग सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)