आजमगढ़: चोरी की दो बाइक व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने रविवार की रात चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए वाहन चोरी में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा। वहीं बिलरियागंज पुलिस ने सोमवार को तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
दीदारगंज थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ रविवार की रात क्षेत्र के जैगहां तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चितारा महमूदपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका। पुलिस देख बाइक सवार वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। पुलिस ने उसे घेरकर काबू में कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मिली सुपर स्प्लेंडर बाइक से संबंधित कागजात मांगे तो वह बगलें झांकने लगा। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक के कब्जे से मिली बाइक जौनपुर जनपद से चुराई गई है। बरामद बाइक का नंबर प्लेट बदल कर उसे प्रयोग में लिया जा रहा था। पकड़े गए युवक को थाने लाया गया। जहां कड़ाई से हुई पूछताछ के दौरान उसने अपने घर से चोरी की एक अन्य प्लैटिना बाइक बरामद कराया। बरामद की गई दोनों बाइकों की जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि दोनों वाहन चोरी के हैं। पकड़ा गया लालचंद पुत्र धनराज क्षेत्र के लारपुर बक्शू गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में बिलरियागंज थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने सोमवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसीरपुर गांव के समीप 32 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया असलहाधारी अलीहसन पुत्र सज्जाद क्षेत्र के अलाउद्दीनपट्टी गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)