आजमगढ़: गैंगस्टर मोतीलाल का मकान पुलिस ने किया कुर्क, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। इसी वर्ष जिले के पवई एवं दीदारगंज क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से हुई दर्जनों मौत के बाद जागे जिला प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जहरीली शराब से होने वाली मौतों के संबंध में की गई जांच के बाद तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आए शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता निवासी मित्तूपुर थाना क्षेत्र पवई व उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही इस गैंग को पुलिस रिकार्ड में डी- 74 गैंग के नाम से पंजीकृत किया गया। इस मामले की विवेचना कर रहे फूलपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा की गई जांच में यह बात उजागर हुई कि शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति से मित्तूपुर बाजार में मकान का निर्माण कराया है। जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। 

इसी आधार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शराब माफिया द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई चल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर मंगलवार को पवई थाने की पुलिस ने गैंगस्टर मोतीलाल के मित्तूपुर बाजार स्थित मकान को कुर्क कर लिया। जब्त की गई चल संपत्ति की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)