आजमगढ़: थानेदार नहीं बता पाये चौकीदार का नाम, एसपी ने लगाई फटकार

Youth India Times
By -
0

एसपी ने बरदह थाने का किया निरीक्षण, दफ्तर में रजिस्टरों का किया मुआयना

आजमगढ़। बेहद हैरत करने वाली बात है कि एक थानेदार को अपने थाने के किसी चौकीदार का नाम नहीं पता, यही नहीं इससे बड़ा अचरज यह हो गया कि एक चौकीदार को भी अपने थानेदार का नाम नहीं पता है। यह वाकया है आज़मगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र का जहां निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कप्तान ने एसओ बरदह से चौकीदार के बारे में पूछा कि किसी एक चौकीदार का नाम बताओ, जिस पर एसओ बरदह लाचार नजर आये, उन्हें किसी चौकीदार का नाम नहीं पता था। इसके आलावा मौजूद थाने पर चौकीदार से एसओ बरदह का नाम पूछा, तो चौकीदार नाम नहीं बता पाया एसपी अनुराग आर्य मंगलवार देर शाम को बरदह थाने का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान खामियां मिलने पर फटकार लगाया। एसपी ने बरदह थाने पहुंचकर दफ्तर में रजिस्टरों का मुआयना किया। इस दौरान महिला हेल्प डेक्स पर रजिस्टर का जाँच किया। सुलह समझौते मामले में एसओ बरदह रुद्रभान पांडेय व सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी को निर्देश देते हुए पूछताछ करने को कहा। जिसमे एक असंतुष्ट दिखा। एक घण्टे तक बरदह थाने पर एसपी मौजूद रहे। इस दौरान थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा। थाने का निरीक्षण करने के बाद एसपी फोर्स के साथ जिवली बाजार पहुंचे। जहां देर रात तक वाहनों की तलाशी करवाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)