तीन और आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार सुबह चार आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। शासन के गृह विभाग ने सुबह चार आइपीएस अधिकारियों के तबादला की सूची जारी की है। इन चार तबादलों में किसी भी जिले का एसपी या एसएसपी नहीं बदला गया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने सोमवार सुबह चार के बाद दोपहर में तीन और आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया। गृह विभाग ने जो सूची जारी है उसके अनुसार रुचिता चौधरी को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले रुचिता चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं। रुचिता चौधरी के स्थान पर अपर्णा गौतम को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। अपर्णा गौतम इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एसपी मुख्यालय के पद पर तैनात थीं।
मोहम्मद नेजाम हसन को अपर्णा गौतम के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर तैनाती मिली है। मोहम्मद नेजाम हसन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक के पद पर तैनात थे। आइपीएस अधिकारी अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक/ उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वह इससे पहले पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात थे। अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कानपुर के पद पर तैनात रहे आकाश कुलहरि को डीआइजी फायर सर्विस लखनऊ, सुरेश राव आनंद एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट तथा पुलिस अधीक्षक चुनाव सेल, डीजीपी मुख्यालय मुनिराज को पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)