आजमगढ़: शिनेका की प्रबन्ध समिति कालातीत घोषित

Youth India Times
By -
0

चिट्स फण्ड सोसायटी रजिस्टार ने 7 मार्च 2021 को कराये गये चुनाव को किया रद्द
आजमगढ़। दि आज़मगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी आज़मगढ़ I-239 की प्रबन्ध समिति का चुनाव जो विगत 7 मार्च 2021 को कराया गया था को सहायक निबन्धक फर्म्स सोसाइटीज़ एवं चिट्स आज़मगढ़ मण्डल आज़मगढ़ द्वारा विधि शून्य होने के कारण रदद कर दिया है, सहायक निबन्धन ने अपने आदेश पत्रांक 1052(3)/I-239 आज़मगढ़ दिनांक 02.12.2021 में स्पष्ट किया है कि सोसाइटी के पूर्व सचिव/प्रबन्धक शाह आलम गुड्डु जामाली द्वारा अपने कार्यकाल समाप्त होने के बाद कराया गया चुनाव विधिक न होने की वजह से अमान्य/निरस्त किया जाता है। इस सम्बन्ध में जनाब डॉ0 मोहम्मद बदरूददीन, अबुसाद अहमद खान, अब्दुल कयूम, शमीम अहमद, अबु सालेह अन्सारी, मोहम्मद आमिर फारूकी व शफकत आशफाक द्वारा दायर आपत्ति में चुनाव रदद करने की मांग की गई थी, जिस सम्बन्ध सुनवाई पूर्ण होने के बाद उनके द्वारा निर्णय जारी करते हुए चुनाव रद्द करने की कार्यवाही की गई है। 

 इस निर्णय से समिति के अर्न्तगत संचालित सभी संस्थायें शिब्ली नेशनल कालेज, आजमगढ़, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज, आज़मगढ़, शिब्ली नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज, आज़मगढ, शिब्ली नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज, अमीलो, आज़मगढ, शिब्ली नेशनल नर्सरी स्कूल, बिन्दवल आज़मगढ़ की प्रबन्ध समितियां प्रभावित होंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)