आजमगढ़: चोरी की तीन बाइक व असलहे बरामद, छह अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

शहर कोतवाली व मुबारकपुर पुलिस को मिली कामयाबी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली एवं मुबारकपुर थाने की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व दो अवैध असलहों की बरामदगी करते हुए आधा दर्जन पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर क्षेत्र में आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस वाहन चोरों की निगहबानी में लगी हुई थी। शनिवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर सहयोगियों के साथ निकले शहर कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की नजर हर्रा की चुंगी क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक तिराहे के पास चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के आड़ में खड़े बाइक सवार पांच लोगों पर पड़ी। संदेह होने पर पुलिस टीम उनकी ओर बढ़ी तो सभी बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किए, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने 4 लोगों को काबू में कर लिया इस दौरान एक युवक मौके से भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए लोगों के साथ मिली दो बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वाहन से संबंधित जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कब्जे में ली गई एक बुलेट बाइक बलरामपुर स्थित बीसवीं वाहिनी पीएसी परिसर क्षेत्र निवासी गोपाल गोंड पुत्र रामचंद्र की है, जो बीते 11 अक्टूबर को चोरी चली गई थी। पीड़ित वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस दूसरी बाइक की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पकड़े गए लोगों में अंकित रंजन उर्फ बंटी पुत्र स्व० शिवनाथ मोहल्ला गुलामी का पूरा थाना शहर कोतवाली, मांधाता पांडेय पुत्र स्व० जगदीश पांडेय निवासी ग्राम बिजौरा कालोनी भंवरनाथ तथा अमर सिंह पुत्र अनिल सिंह व रोशन सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम देवखरी भंवरनाथ थाना क्षेत्र कंधरापुर बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस को शहर के हीरापट्टी क्षेत्र में रहने वाले शिवम पांडेय की तलाश है। इसी क्रम में मुबारकपुर थानाप्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार की दोपहर क्षेत्र के इस्लामपुरा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को 12बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। कब्जे में लिए गए वाहन की जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त बाइक कुछ समय पूर्व मऊ जनपद के खुरहट बाजार से चुराई गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुस्तफा पुत्र अब्दुल गफ्फार मुहल्ला अजीजनगर कस्बा मुबारकपुर तथा सोनू पुत्र अख्तर निवासी ग्राम चिउटहीं थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)