आजमगढ़: हवन-पूजन के बाद पेराई सत्र का शुभारम्भ

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़।  चीनी मिल सठियांव के छठवे पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को  सभापति / जिलाधिकारी राजेश कुमार प्रधान प्रबंधक लालता प्रसाद सोनकर ने हवन-पूजन आरती के बाद  मिल का बटन दबाकर किया । इस अवसर पर मिल गेट के क्रय केन्द्र का उद्घाटन कर सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे चालक को सम्मानित किया । मुख्य गन्ना अधिकारी डा विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार मिल में पेराई का लक्ष्य 45 लाख कुन्तल रखा गया है और 37 लाख कुन्तल गन्ने की बाइंडिंग की गई है । यह अलग बात है कि मिल को क्रशिंग करने के लिए कितना गन्ना मिलता । गन्ने की उपलब्धता के लिए मिल गेट के आलावा 33 क्रय केन्द्र प्रबंधन तंत्र के हवाले से संचालित है । मिल प्रशासन किसानों से साफ सुथरा जड़ रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील किया है।



 शनिवार से शुरू 24 घंटे अखंड रामायण के बाद आयोजित हवन-पूजन में भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार व ऋषिकांत के साथ निवर्तमान उपसभापति पराग यादव, कौशल कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना राय,यशवंत सिंह, आनंद उपाध्याय, बीरेन्द्र सिंह, रामअवध यादव, रणधीर सिंह, राकेश यादव प्रधान, सुरेश राम,वृजनाथ आदि ने संयुक्त रूप से ढोंगा में  गन्ना डालकर मिल की बेहतरी के लिए प्रार्थना किया ।  जिलाधिकारी द्वारा चालक माता प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मायाराम यादव,स्वपनील, उप प्रबंधक नरेन्द्र कुमार व राहुलकांत यादव, चीफ केमिस्ट विनोद कुमार, मुख्य लेखाकार वैष्णो तिवारी,जेई सौरभ यादव, कार्यदाई संस्था के मैनेजर वीके मिश्रा, अश्वनी इकाई प्रभारी रविन्द्र सिंह, बालकिशन सुबास यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)