गैंगरेप के बाद लेखाकार की पत्नी की हत्या

Youth India Times
By -
0

रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अर्धनग्न लाश
जौनपुर। जौनपुर में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। सहायक लेखाकार की पत्नी की बदमाशों ने हत्या कर दी है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। महिला के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया गया था। जीभ बाहर निकली थी। इसे देख लग रहा था कि गला भी दबाया गया है। शरीर पर मौजूद कपड़े पूरी तरह से फटे हुए थे। ऐसे में गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जौनपुर वाराणसी मार्ग पर मतापुर के पास चक्काजाम कर दिया। डेढ़ घंटे चले चक्काजाम के दौरान लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने भरोसा दिया कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब लोगों ने लाश पुलिस को कब्जे में लेने दिया। जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सहायक लेखाकार की पत्नी गुरुवार की देर शाम शौच के लिए घर से खेत की तरफ गयी थी। लगभग दो घण्टे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे। परिवार के लोग टार्च लेकर गांव के लोगों के साथ खोजने के लिए घर से निकल पड़े। काफी खोजबीन की गयी लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे घने झाड़ियों में महिला की अर्धनग्न लाश देखी। उसने गांव के लोगों को सूचना दी।
लाश मिलने की सूचना पर पूरा गांव जमा हो गया। घटना थाना प्रभारी लाइन बाजार योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। लाश को देखा गया तो उसकी जीभ बाहर निकली थी। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया था। शरीर के उपरी हिस्से का कपड़ा फटा हुआ था। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे तथा थाना प्रभारी लाइनबाजार भी पहुंच गए। डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम की भी मदद घटना के खुलासे के लिए ली जा रही है। जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रेलवे लाइन के समीप मिली महिला की लाश को बदमाश रेलवे ट्रैक पर रखने का प्रयास किए थे। ऐसी घटनास्थल पर चर्चा थी। रामनगर भरसड़ा रेलवे क्रासिंग पर रात को ड्यूटी पर तैनात गेटमैन ओम प्रकाश से पुलिस इस सिलसिले में बात करने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसका मोबाइल बंद था। गांव के कुछ युवकों के मुताबिक भोर में कुछ लोग महिला की लाश रेलवे लाइन पर लिटाने जा रहे थे। इस बीच भोर में जा रही मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी रोक दी। अब इन बातों में कितनी सत्यता है पुलिस उसके तह में जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन जफराबाद जाकर पैनल कक्ष से भोर में क्या उक्त मालगाड़ी रुकी थी कि सत्यता जांचने में जुटी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)