आजादी में तमाम अनेक ऐसे बलिदानी रहे जो इतिहास में दर्ज नहीं हो पाये-भगवती

Youth India Times
By -
0

आजादी का अमृत महोत्सव के जरिए आज की युवा पीढ़ी इतिहास से होगी रूबरू-भाजपा प्रवक्ता
भारतीय खाद्य निगम ने बलिदानियों को किया याद
गाजीपुर। आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी मिलने तक देश के अनेक वीर सपूतांे ने अपने प्राणों की आहूति दी, जिसके दम पर हम आज एक आजाद देश में रह रहे है. इस आजादी में तमाम अनेक ऐसे बलिदानी रहे जो इतिहास में दर्ज नहीं हो पाये. उक्त बातें भाजपा के प्रवक्ता और जिला संयोजक भगवती प्रसाद राय ने कही. वे गत दिवस भारतीय खाद्य निगम गाजीपुर के तरफ से आयेाजित आजादी का अमृत महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा ये कार्यक्रम ऐसे ही बलिदानियों को याद करने और उनके प्रति अपना आभार प्रकट करने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि नई पीढी को भी अपना इतिहास पता होना चाहिये और उसके लिए ऐसे कार्यक्रमों की जरुरत है. श्री प्रसाद ने भारतीय खाद्य निगम की भी तारीफ किया और कोरोना काल में उनके द्वारा की गई सेवा की सराहना की।
इस मौके पर डिपो प्रबंधक गाजीपुर शिव प्रताप सिंह ने भारतीय खाद्य निगम की उपलब्धियों के बारे में बताया और अनाज वितरण की जानकारी दी तो वहीं प्रबंधक गुण नियंत्रण ने प्रयोगशाला जांच से लेकर मालगाड़ी द्वारा अनाज मंगा कर उसके वितरण ऑनलाइन पंजीकरण और किसानों के खाते में फण्ड भेजने जैसे मसलों पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय खाद्य निगम ने आये हुए सभी आगंतुकांे का स्वागत किया और कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार जताया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)