गायों को जिंदा दफन करवाने वाला अधिशासी अधिकारी निलंबित

Youth India Times
By -
0


बांदा। अन्ना गायों को मध्यप्रदेश के जंगल में जिंदा दफन करवाने के मामले में शासन ने बुधवार को नरैनी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अमर बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है। अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। उन्हें नगर निकाय निदेशालय लखनऊ में संबद्ध किया गया है। प्रदेश सरकार के नगर विकास अनुभाग के उप सचिव राजेंद्रमणि त्रिपाठी ने निलंबन का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई डीएम की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। दरअसल तीन दिसंबर की रात को नरैनी की मोतियारी मंडी में संचालित अस्थायी गोशाला से गोवंशों को कई ट्रकों में लादकर मध्यप्रदेश के पहाड़ी खेरा (पन्ना) के जंगलों में छोड़ा गया था। ट्रक में लादी गई कुछ गायें रास्ते में मर गई थीं, मगर कई गायें जिंदा थीं। गायों को रातों रात ठिकाने लगाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों ने जेसीसी से खुदाई करवाकर उन्हें जंगल में दफन करवा दिया। अगले दिन स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे तो कई जिंदा गायें दफन मिलीं। मामला तूल पकड़ने के बाद डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी। सीडीओ की जांच में नगर पंचायत के ईओ को दोषी पाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)