मुख्यमंत्री जी अपने सूबे के 90 फीसदी गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकार की सुधि कब लेंगे - दिलावर सिंह

Youth India Times
By -
0

आपकी 'मुख्यमंत्री  जन आरोग्य योजना' केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
देवरिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सुविधा देने की मांग की है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए इसके विस्तार की मांग की है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके कहा है कि आपकी श्मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनाश् जो मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए जारी की गई है उसे और विस्तार देने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकार केवल 5 से 10 फ़ीसदी है। शेष पत्रकार ग्रामीण है जो असुविधाओं से लड़ते हुए अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हैं। जिन्हें आपने अपने कार्यकाल में कोई सुविधा नहीं दी है। जबकि सुविधा के असली हकदार यही ग्रामीण पत्रकार हैं। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं वेब चौनल मीडिया के ग्रामीण पत्रकारों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश भर में फैले 200 से अधिक पत्रकार संगठनों से इस मांग को जोरदार तरीके से उठाने की भी अपील की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)