आजमगढ़: जनपद की सीमा पर बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को घायल कर जेवर लूटा

Youth India Times
By -
0

80 ग्राम सोना व 6 किलोग्राम चांदी लगी लुटेरों के हाथ

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। पत्नी व दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपने प्रतिष्ठान जा रहे सराफा व्यवसायी को हथियारबंद बदमाशों ने जनपद की सीमा पर लूट लिया। घटना बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव के समीप रविवार की सुबह घटित हुई। सर्राफा व्यवसायी दंपत्ती को आतंकित करने के लिए बदमाशों ने उनके दो मासूम बेटों को उठाकर खेत में फेंका और असलहे की मुठिया से व्यवसायी को घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश व्यवसायी के बाइक की डिक्की में रखी 6 किलोग्राम चांदी व 80 ग्राम सोने से निर्मित जेवर लूटकर भागने में कामयाब रहे।

बरदह थाना क्षेत्र के भादो ग्राम निवासी सतीश सेठ पुत्र रामदुलार सेठ जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत भदेठी बाजार में आभूषण की दुकान करते हैं। रविवार को दिन में करीब 11 बजे सतीश अपनी पत्नी रजनी व दो छोटे पुत्रों के साथ बाइक से अपने प्रतिष्ठान जा रहे थे। जौनपुर जिले की सीमा से लगभग 100 मीटर पहले बरदह थाना क्षेत्र के सैयद बहाउद्दीनपुर गांव के समीप पीछे से आए बाइक सवार चार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने जब व्यवसायी के साथ छीना झपटी शुरू की तो सतीश की पत्नी व बच्चे रोने लगे। तभी बदमाश दोनों बच्चों को उठाकर सड़क किनारे खेत में फेंक दिए और असलहे की मुठिया से सतीश के सिर पर प्रहार कर बाइक की डिग्गी में रखे आभूषण समेटने के बाद बाइक की चाभी व व्यवसायी का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद से पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की जानकारी पाकर सराय ख्वाजा तथा बरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद का मामला उलझ गया। दोनों एक-दूसरे के सीमा क्षेत्र में वारदात होने का दावा करने लगे। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी कोई निर्णय पुलिस द्वारा नहीं लिया जा सका था। लूट का शिकार हुआ व्यवसायी परिजनों को बुलाकर पत्नी व बच्चों को उनके साथ घर वापस भेज दिया। पीड़ित व्यवसायी अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भागदौड़ कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)