शहीद चंद्रभानु पाण्डेय की 30वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
By -Youth India Times
Friday, December 03, 2021
0
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में पांच दिसम्बर को होगी सभा रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। शहीद छात्रनेता चन्द्रभानु पाण्डेय की 30वीं पुण्यतिथि पर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में आगामी पांच दिसम्बर रविवार को 11बजे दिन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्रसंघ परिवार की तरफ से आयोजित है। यह जानकारी देते हुए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ष्कान्हजीष् ने जनपद के समस्त छात्रनेताओं, अधिवक्ता गण, शिक्षक, राजनैतिक दल के लोगो, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं व साथियों से उक्त अवसर पर पहुंचने की अपील की है।