आजमगढ़ : एसडीएम ने व्यापारियों को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

Youth India Times
By -
0

नहीं माने तो अभियान के तहत चलेगा बुलडोजर, मचा हड़कंप
आजमगढ़। नगर पंचायत जीयनपुर में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लगा रहता है। बाजार के अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत की तरफ से लाउडस्पीकर लगाकर घोषणा करवाई गई कि जो लोग अतिक्रमण किए हैं, वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटवा लें। दो दिन के बाद नपं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस घोषणा के बाद अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पंचायत जीयनपुर में दुकानदार के बाहर दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण करके सामान रख देते हैं। कई लोग बाकाएदा टिनशेड भी रख लिए हैं। बाजार में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण होने से यहां आए दिन जाम लगा रहता है। कभी-कभी जाम में एबुलेंस और अधिकारियों के वाहन भी फंस जाते हैं। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसको देखते हुए कस्बे में अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार रणनीति तैयार हुई, लेकिन अमल में नहीं लाया गया। जिससे अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है। शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर अतिक्रमण हटाने की घोषणा की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि जिनके अतिक्रमण नहीं हटेंगे। उन्हें दो दिन बाद अभियान के तहत बुलडोजर द्वारा हटवा दिया जाएगा। शुक्रवार को इस प्रकार की घोषणा करवाए जाने के बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की सूचना समस्त व्यापारियों, दुकानदारों को दे दी गई है। इसके बाद भी जो नहीं हटाएंगे। उनका अतिक्रमण अभियान के दौरान हटा दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)