यूपी में देर रात 13 अधिकारियों के किये गए तबादले

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। उ.प्र. वित्त एवं लेखा सेवा के 13 अधिकारियों को स्थानांतरित कर नई तैनाती दी गई है। दो अधिकारियों के पद अपग्रेड किए गए हैं। टेक्नालाजी मिशन उद्यान निदेशालय के वित्त नियंत्रक जयमंगल राव को श्रमायुक्त कार्यालय कानपुर में वित्त नियंत्रक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
चकबंदी आयुक्त कार्यालय में वित्त नियंत्रक के पद पर तैनात गोपाल खरे को वित्त नियंत्रक प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर, पीसीएफ लखनऊ में सामान्य प्रबंधक (वित्त) दीपक सिंह को वित्त नियंत्रक लखनऊ विकास प्राधिकरण, उ.प्र. मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की वित्त नियंत्रक नीलम सिंह को वित्त नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, अपर आयुक्त (वित्त) राजस्व परिषद झांसी मंडल नंद किशोर धर द्विवेदी को वित्त नियंत्रक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, कार्यालय आयुक्त दुग्ध विकास विभाग लखनऊ के वित्त नियंत्रक राकेश सिंह को वित्त नियंत्रक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ, संयुक्त निदेशक पेंशन आगरा मंडल भृगु नारायण झा को वरिष्ठ वित्त सलाहकार रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष लखनऊ, नगर निगम वाराणसी के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल कुमार सिंह को वित्त नियंत्रक उद्योग निदेशालय कानपुर, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी नगर निगम मेरठ संतोष कुमार शर्मा को वित्त अधिकारी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी, मुख्य कोषाधिकारी जवाहर भवन लखनऊ स्वतंत्र कुमार गुप्ता को वित्त नियंत्रक नोएडा विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कोषाधिकारी वाराणसी शिवराम को वित्त नियंत्रक कार्यालय आबकारी आयुक्त प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी बरेली अनवर अहमद को इसी पद पर रखा गया है। इनकी सेवानिवृत्ति 31 जनवरी 2022 को ध्यान में रखते हुए इनका तबादला नहीं किया गया है। वित्त नियंत्रक नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ विनय कुमार राय को वित्त अधिकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। इनके पास नागरिक उड्डयन निदेशालय के वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। संयुक्त सचिव वित्त विभाग उ.प्र. शासन पुष्पराज तथा विवेक त्रिपाठी को उनकी तैनाती तक संयुक्त सचिव के पद को विशेष सचिव में अपग्रेड किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)