आजमगढ़: सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका सहित तीन की मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के अहरौला, फूलपुर और तहबरपुर थाना अंतरगत दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल शिक्षिका समेत तीन लोगों की शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात इलाज के दौरान हो गई। उनकी सांसे कमजोर पड़ते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव निवासी नीता सिंह (38) पत्नी पवन सिंह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गदनपुर इच्छनपट्टी स्थित प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापिका थीं। वे दो दिन पूर्व अपने पति पवन के साथ बाइक से मंझारी स्थित बैंक से रुपये निकालने को घर से निकली थीं। सोफीपुर के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी गांव निवासी रामचेत (45) श्रीराम अपने गांव के मित्र मुलचंद (37) पुत्र रामसेवक दोनों मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। दो दिन पूर्व अहरौला मजदूरी करने बाइक से गए थे। देर रात बाइक से घर लौटने के दौरान अहरौला थाना अंतरगत खजूरी के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक अज्ञात वाहन से जा भिड़ी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार की सुबह डाक्टर ने रामचेत की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उनको गेट से बाहर निकले थे कि उनकी सांसे कमजोर पड़ गईं। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासों गांव निवासी राजाराम यादव (60) पुत्र रामचेत प्रतिदिन की तरह पैदल बाजार जा रहे थे कि यूनियन बैंक के पास अज्ञात की टक्कर से घायल हो गए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)