आजमगढ़: परिजनों को घायल कर बदमाशों ने लूटी लाखों की संपत्ति

Youth India Times
By -
0

डॉग स्क्वायड व टीम भी पहुंची मौके पर नतीजा शून्य
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में हथियारबंद बदमाश शनिवार की रात एक मकान का चौनल गेट तोड़कर अंदर घुसे और घर में मौजूद गृहस्वामी, उनकी पत्नी व बहू को घायल कर नकदी व जेवर समेत लगभग तीन लाख की संपत्ति समेट फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद रविवार की सुबह डाग स्क्वायड व स्वात टीम भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है।
बरदह छेत्र के बिजौली ग्राम निवासी चंद्रविजय चौरसिया (60) पुत्र श्रीराम चौरसिया शनिवार की रात घर का चौनल गेट बंद कर परिवार सहित सोए थे। रात करीब 12.30 बजे तीन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाश चौनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। आहट पाकर गृहस्वामी की पत्नी कांति देवी (55) की नींद खुली और घर में घुसे बदमाशों को देख उन्होंने शोर मचाना चाहा तभी बदमाश उनके सिर पर लोहे की राड से प्रहार कर दिए। पत्नी की चीख सुनकर वहां पहुंचे चंद्रविजय को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश घर में मौजूद गृहस्वामी की पुत्रवधू रूबी (30) पत्नी रवि चौरसिया से अलमारी की चाबी मांगने लगे। आनाकानी करने पर बदमाश उसकी गोद में मौजूद बच्चे को छीन लिए और उसे गोली मारने की धमकी दी। भयवश रूबी ने बदमाशों के आगे समर्पण करते हुए उन्हें अलमारी की चाबी सौंप दी। इसके बाद बदमाश तीनों को बंधक बनाकर पूरे घर को लगभग एक घंटे तक खंगाला और नकदी व जेवर समेत तीन लाख की संपत्ति समेटने के बाद घर से बाहर निकल हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बताते हैं कि अपने बचाव के लिए बदमाश सामने स्थित मकान के मुख्य गेट को तार की मदद से बांध दिया था, जिससे कोई अवरोध पैदा न हो सके। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और बंधक बने परिवार को मुक्त कराया गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी लालगंज व बरदह थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। रविवार की सुबह जिला मुख्यालय से रवाना की गई स्वात टीम व डाग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उधर इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)