आजमगढ़: मरने का नाटक करने वाला पुलिस गिरफ्त में

Youth India Times
By -
0

पुलिस के लिए सिरदर्द बनी परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार की गई लावारिस लाश
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनों के साथ मिलकर खुद को मरने का नाटक किया, लेकिन वह जिदा मिला। यही नहीं उसके लोगों ने गंभीरपुर क्षेत्र में मिली लावारिस लाश की शिनाख्त भी कर दी। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर वह लाश किसकी थी।
आंवक गांव लालचंद की पुत्री सुमन का विवाह 22 वर्ष पूर्व सरायमीर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी सतीश के साथ हुआ था।शादी के बाद सतीश को चार संतान भी हुई।कुछ दिन बाद सुमन मायके में रहने लगी।इधर 24 अक्टूबर को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगई नदी के पास शव मिलने पर सतीश के परिवार के सदस्यों ने सतीश के रूप में शिनाख्त की थी।शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।घटना के बाद सतीश के पिता ने आरोप लगाया कि सुमन समेत पौत्र, पौत्री ने आवंक निवासी जाहिद खान के साथ मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर शव फेंक दिया।इधर घटना की जानकारी के बाद आरोपित पक्ष भी अपने स्तर से मामले की तहकीकात में जुट गए।ग्राम प्रधान जाहिद खां और सतीश की पत्नी सुमन ने पुलिस कप्तान अनुराग आर्य से मिलकर मामले की गुहार लगाई।पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की।सतीश की पत्नी ने अपने पति के आजमगढ़ के रोडवेज के पास देखे जाने की भी सूचना दी। शुक्रवार को गंभीरपुर पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुकदमा कायम कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। फर्जी आरोप लगाने वाले फरार हैं। पूरे नाटकीय घटना क्रम में अभी भी सबसे बड़ा सवाल यह कि जिस सतीश को मृतक बताया गया वह जिदा मिला तो वह शव किसका था जिसका सतीश के परिजनो ने अंतिम संस्कार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)