आजमगढ़: जिले में जहरीली शराब का तांडव, दो की मौत

Youth India Times
By -
0

मौके पर पहुंची आला अधिकारियों की टीम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के सम्मसल्लीपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला उजागर होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया । जानकारी के बाद गुरुवार की सुबह डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
बताते हैं कि बीते आठ नवम्बर की रात समसल्लीपुर गांव निवासी मंगरू (65) व छोटेलाल राजभर (42) ने गांव में चोरी से बिकने वाली शराब खरीद कर उसका सेवन किया था। दूसरे दिन मंगलवार को दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया। 10 नवम्बर बुधवार को उपचाराधीन छोटेलाल राजभर की मौत हो गई। कुछ ही देर बाद मंगरू ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य के साथ आबकारी टीम गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से कई और लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। पर बीमारों के परिजन मामले को छुपा रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि जहरीली शराब से मौत की जानकारी पाकर असलियत का पता लगाने यहां पहुंचा हूं। मौके से शराब का सैंपल ले लिया गया है। साथ ही दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। गांव में शराब की अवैध आपूर्ति करने वाले तथा मृतकों के साथ का सेवन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते मई माह में जनपद के पवई एवं दीदारगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी। शराब से होने वाली मौतों को छिपाने में जुटे प्रशासन ने अंततः 8 लोगों की शराब से मौत होने की बात स्वीकार किया। इस मामले में प्रशासन ने शराब के अवैध कारोबारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय आबकारी स्पेक्टर के साथ निलंबन की कार्रवाई कर अपना कोरम पूरा कर लिया था। नतीजा कुछ दिनों तक शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगने के बाद मौत के सौदागरों ने फिर अपना खेल शुरू किया और निर्दाेषों की जान जाने का सिलसिला चल पड़ा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)