सीएम योगी का समस्त जिलाधिकारियों को आदेश

Youth India Times
By -
0

जानिए गरीबों को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में गरीबों व निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल बांटने और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कंबल बांटने का काम पूरी पारदर्शिता से की जाए। शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का काम पूरी तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। किसी जिलें को यदि अतिरिक्त धनराशि की जरूरत पड़ेगी, तो शासन द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह आगामी शीतलहर में राहत कार्य के लिए धनराशि जारी कर दी है। प्रत्येक तहसील पांच-पांच लाख रुपये और अलाव जलाने के लिए हर तहसील 50-50 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। इसके मुताबिक करीब 20 करोड़ रुपये की धनराशि जिलों को भेज दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)