आजमगढ़: कोतवाली गेट पर अतिक्रमण देख प्रभारी हुए हैरान

Youth India Times
By -
0

कोतवाली के बाहर व सामने किया गया अवैध कब्जा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी संभाल रही पुलिस ही अब अतिक्रमण से परेशान है। हैरानी की बात यह कि अवैध अतिक्रमण कारियों ने कोतवाली गेट एवं उसके सामने कब्जा जमा लिया है और पुलिस मौन साधे हुए है। कोतवाली परिसर के बाहर किए गए अवैध कब्जे को देख नवागत कोतवाल डीके श्रीवास्तव भी हतप्रभ रह गए। शनिवार को उन्होंने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को संज्ञान में लिया और गुमटी एवं मंडई डालकर कोतवाली गेट के अगल-बगल कब्जा करने वालों की जमकर क्लास ली। नवागत कोतवाल ने 24 घंटे के भीतर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि नगर कोतवाली गेट के अगल-बगल तमाम लोगों ने गुमटी रखकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं कोतवाली गेट के सामने बाईपास बंधे पर भी ढोल-नगाड़ा वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस मामले को कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है और कब्जा करने वालों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया है। इसके चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)