आजमगढ़: खाद्य विपणन अफसर जितेन्द्र यादव सस्पेंड

Youth India Times
By -
0

पत्नी के इलाज की खातिर छुट्टी न मिलने पर दिया था इस्तीफा
देवरिया। पत्नी के इलाज की खातिर छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा देने वाले जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है । बिना छुट्टी स्वीकृत हुए मुख्यालय छोड़ने व कार्य दायित्वों में शिथिलता बरतने को आरोप में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने निलंबन की कार्रवाई की। सोमवार को यह जानकारी हुई तो अधिकारी-कर्मचारी हैरत में पड़ गए। आजमगढ़ निवासी जितेंद्र यादव करीब चार साल से देवरिया जनपद में डिप्टी आरएमओ के पद पर तैनात हैं । कुछ माह पहले उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई। पत्नी भी करीब दो महीने से बीमार हैं। उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है। करीब एक माह पूर्व उन्होंने पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगी थी। अधिकारियों ने धान खरीद का हवाला देकर छुट्टी देने से इनकार कर दिया। इस पर डिप्टी आरएमओ ने खाद्य आयुक्त को अपना इस्तीफा मेल कर कार्यालय में भी डिस्पैच करा दिया। अपने अधीनस्थ को विभागीय मोबाइल देकर निजी मोबाइल ऑफ कर घर चले गए। इस खबर से विभाग में मंडल से प्रदेश मुख्यालय तक हड़कंप मच गया।
खाद्य आयुक्त ने डिप्टी आरएमओ जितेन्द्र यादव से संपर्क कर लंबी छुट्टी के लिए आवेदन देने को कहा। अब खाद्य आयुक्त ने बिना छुट्टी स्वीकृत हुए जिला मुख्यालय छोड़ने व प्रशासनिक कार्यों, दायित्वों में शिथिलता बरतने के आरोप में डिप्टी आरएमओ को सस्पेंड कर दिया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)