आजमगढ़: 3 क्विंटल प्रतिबन्धित मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

Youth India Times
By -
0

पुलिस ने मौके से पशु काटने का औजार और तराजू किये बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के रौजा टोला से बुधवार देर शाम माहुल चौकी की पुलिस ने तीन कुंतल 18 किलो गोमाँस के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा दे कर भाग गए। मौके से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू, चाकू, सूजा व चॉपर के साथ साथ प्रातिबन्धित पशु के 12 पैर भी बरामद हुये। ज्ञात हो कि क्षेत्र के राजापुर माफी गाँव व माहुल कस्बे के मध्य धान काटने गये किसानों ने अपने खेतों में प्रतिबंधित पशु कटा देख इसकी शिकायत माहुल चौकी की पुलिस को लिखित रूप से बुधवार सुबह किया था।उसके बाद से ही पशु तस्करों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी।
बुधवार देर शाम जरिये मुखबिर माहुल चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य को यह सूचना मिली कि कुछ लोग प्रतिबंधित पशु के माँस को लेकर माहुल के रौज़ा मोहल्ले की तरफ जा रहे। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य ने रौज़ा मोहल्ले के आसपास घेराबंदी शुरू की। इतने में चार पशु तस्कर बोरे में माँस लेकर आते दिखाई दिये। पशु तस्करों ने पुलिस को देख भागना शुरू किया। जिसमें से एक पशु तस्कर को विजय प्रकाश मौर्य ने दौड़ा कर पकड़ लिया और तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देते हुये नाला कूद कर भाग गये। पूछताछ में पशु तस्कर ने अपना नाम इफ्तेखार कुरैशी पुत्र मुस्ताक निवासी कुरैशी मोहल्ला माहुल और भागने वालो का नाम दिलशाद कुरैशी व जीशान कुरैशी पुत्रगण मुस्ताक कुरैशी व जाकिर उर्फ सैफ कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी निवासी गण कुरैशी मोहल्ला थाना अहरौला बताया। पुलिस ने जब पशु तस्करों द्वारा फंेके गये बोरे और आसपास की झाड़ियों की तलाशी ली तो वहाँ से उसे तीन क्विंटवल प्रतिबंधित पशु का माँस, 12 प्रातिबन्धित पशु के पैर व चमड़े, इलेक्ट्रॉनिक तराजू दो चाकू, एक चॉपर, एक सूजा व प्लास्टिक के थैले आदि बरामद हुये। उसके बाद पुलिस ने प्रातिबन्धित पशु के माँस का डिस्पोजल कराते हुए पशु चिकित्सक को बुला कर मांस का सेम्पल लेकर उसे जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया और गिरफ्तार पशु तस्कर इफ्तेखार कुरैशी पुत्र मुस्ताक को गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार पशु तस्कर इफ्तेखार के ऊपर पूर्व में माहुल में हुये अहरौला थाने के चौकीदार दाताराम यादव की हत्या व कई पशु तस्करी के मामले दर्ज है। इसके ऊपर गैंगेस्टर व गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही भी हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)