आजमगढ़: अमित शाह के सभास्थल की तैयारी में जुटा प्रशासन

Youth India Times
By -
0

कमिश्नर व डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट- माधवकृष्ण चतुर्वेदी
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के अस्पालपुर आजमबांध में नवीन विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आगामी 13 नवंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी में जनपद के आलाअधिकारी जी जान से लगे हुए हैं। एक तरफ जहां हेलीपैड की तैयारी तेजी से हो रही है, वहीं सभास्थल के लिए ग्राउंड की तैयारी में तमाम जेसीबी एवं ट्रैक्टर लगाए गए हैं। बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र नाथ, आईपीएस अधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर अभिजीत आर शंकर सहित तमाम अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए। हेलीपैड निर्माण की जिम्मेदारी निर्माण खंड 5 लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके त्रिपाठी के नेतृत्व में हो रहा है। वहीं ग्राउंड की तैयारी अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोकनिर्माण विभाग आजमगढ़ के संजीव कुमार के नेतृत्व में कराई जा रही है। मौके पर उपस्थित दोनों अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य को प्रगति देने में जुटे हुए हैं। उनके साथ पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभवतः 5 नवंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन के पूर्व व्यवस्था का निरीक्षण करने आ सकते हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है। गौरतलब हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ जनपद को विश्वविद्यालय की सौगात की घोषणा पहले ही की थी। जिसकी जमीन के लिए सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। अंततः जहानागंज क्षेत्र के अस्पालपुर आजमबांध में मानक के अनुरूप पूरी जमीन मिलने पर यहीं पर विश्वविद्यालय के शिलान्यास का निर्णय लिया गया। इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास देश के गृहमंत्री अमितशाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से होना सुनिश्चित है। शिलान्यास कार्यक्रम 13 नवंबर को निर्धारित किया गया है। सभास्थल पर किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसकी तैयारी में अधिकारीगण जी जान से लगे हुए हैं।आवागमन की व्यवस्था के लिए भी जर्जर सड़कों की मरम्मत की जा रही है। ग्राउंड के समतलीकरण के लिए दिन-रात काम चल रहा है। जिलाधिकारी प्रतिदिन किसी न किसी समय मैदान का औचक निरीक्षण अवश्य करते रहे हैं। यूनिवर्सिटी के शिलान्यास को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी जागरूकता है। लोग बड़ी उत्सुकता के साथ उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिस दिन जनपद को यह बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी जी जान से लगे हुए हैं। ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनमानस की उपस्थिति भी हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)