स्टेयरिंग पर बैठे बस चालक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

बस में बैठे बच्चे अचंभित होकर चिल्लाने लगे
मऊ। रतनपुरा ब्लाक के पिडोहरी गांव के निवासी बालचंद स्कूल बस चलाते थे। पूर्व की ही भांति मंगलवार को स्टेयरिंग पर बच्चों को बुलाते और बैठाते समय अचानक सीट पर ही लुढ़क गए और दम तोड़ दिया। रतनपुरा स्थित सनबीम स्कूल के चालक मंगलवार की सुबह सात बजे स्टेयरिंग पर बैठे-बैठै चल बसे तो बच्चों की भी हालत गंभीर हो गई। चालक को स्टेयरिंग पर लुढ़का देखकर बच्चे अचंभित होकर चिल्लाने लगे। जानकारी होने के बाद आस- पास के लोग मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं बस के खड़े रहने से कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन स्कूल बस के चालक की बस में ही मौत होने से अभिभावकों में काफी हड़कंप की स्थिति रही।
साठ वर्षीय बालचंद शर्मा प्रतिदिन सायंकाल बच्चों को पहुंचा कर बस अपने दरवाजे पर खड़ा कर देते थे। प्रतिदिन की भांति मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे वह बस लेकर सराय भारती हथनी मार्ग पर कोनिहा ग्राम पंचायत के मोड़ पर पहंचे थे। सुबह सात बजे वह वहां बस को रोककर बच्चों को फोन किए। इसके बाद बच्चों को बस में बैठने के लिए कहा। बच्चे भी बस में चढ़ने लगे। इस बीच अचानक हृदयाघात से चालक की मौत हो गई। इसके बाद उनका सिर स्टेयरिंग पर लुढ़क गए। बस चालक के दम तोड़ने की वजह से बच्चे बस चालक को अंकल-अंकल कह कर पुकारने लगे, परंतु चालक अपनी सीट पर लुढ़के पड़े रहे। बच्चों के शोर मचाने पर क्षेत्र के लोग पहुंचे और उनको मृत पाकर विद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस आकस्मिक घटना से सभी स्तब्ध रह गए। सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और उसने स्थिति का जायजा लिया। मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी तीन बच्चियां प्रीति शर्मा, पिंकी शर्मा व रिया शर्मा तीनों अभी अविवाहित हैं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)