मायावती की नई प्लानिंग: छः में चार सीटों पर सवर्ण होंगे बसपा प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

सात नवंबर को उम्मीदवारों की करेंगी ऐलान
कानपुर। बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर जिले की किदवईनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का एलान 7 नवंबर को एक सादे समारोह में करेगी। इस सीट पर बसपा ने मोहन मिश्र को प्रत्याशी बनाया है। गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है। इसका भी एलान 15 नवंबर तक हो जाएगा। किदवईनगर, गोविंदनगर के प्रत्याशियों के चयन के बाद बसपा ने छावनी, सीसामऊ, आर्यनगर और महाराजपुर विधानसभा के प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया है। हर सीट पर दो-दो, तीन-तीन दावेदार हैं। इन सीटों के प्रत्याशियों का भी चयन 20 नवंबर तक हो जाएगा। इसके बाद नाम का एलान होगा। कैंट और आर्यनगर की सीटों पर बसपा प्रत्याशी चयन में हर समीकरण पर ध्यान दे रही है। मुख्य जोनल को-आर्डिनेटर नौशाद अली की एक टीम पिछले कई दिनों से बची सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर हर वर्ग से गोपनीय जानकारी जुटा रही है।
बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने कानपुर की बची महाराजपुर, छावनी, आर्यनगर, सीसामऊ, किदवईनगर और गोविंद नगर सीटों में से चार पर सवर्ण प्रत्याशियों पर दांव लगाने की कार्ययोजना बनाई है। पार्टी नेतृत्व ने जोनल को-आर्डिनेटरों से कहा कि किदवईनगर और गोविंदनगर में ब्राह्मण प्रत्याशी लगभग तय हैं, बाकी चार सीटों में से दो में और सवर्ण बिरादरी के ही लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए। इस वजह से बसपा नेतृत्व प्रत्याशियों के चयन में जातीत समीकरण का पूरा ध्यान लगाए हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)