आजमगढ़: 13 नवम्बर को डायवर्ट रहेगा रूट, अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें

Youth India Times
By -
0

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने लिया रूट डायवर्जन का फैसला
सठियांव होकर जाएंगे गाजीपुर से आने वाले भारी वाहन
आजमगढ़। शनिवार को बस से सफर करने वाले लोग घर से घंटे भर का अतिरिक्त समय लेकर निकलें क्योंकि आपके वाहन को कई तरफ से घूमकर जाना पड़ेगा। अगर अतिरिक्त समय लेकर नहीं चलेंगे, तो समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। अन्य भारी वाहन भी अगर समय सारिणी का ध्यान नहीं रखेंगे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि प्रशासन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर 13 नवम्बर को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है। गाजीपुर से चक्रपानपुर होकर आजमगढ़ आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से बाएं कलीजपुर, रानी की सराय होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा। तरवां से आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से कादीपुर होते हुए चिरैयाकोट भेजा जाएगा। जहानागंज होते हुए गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रामपुर से सठियांव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। मेंहनगर की तरफ से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगें। बेलइसा चौराहा से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेंहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर, फरिहा, निजामाबाद होते जाएंगे। गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुए भेजा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)