आजमगढ़ : थाना प्रभारी ने बनवासी बच्चों के बीच बांटी पर्व की खुशियां

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। महंगाई की मार से कराह रहे लोग जहां इस बार अपने परिवार के बीच कम बजट में दीपावली पर्व मनाने की जुगत करते देखे गए। वहीं खाकी वर्दी धारण कर समाजसेवा में लगे एक संवेदनशील इंसान ने इस बार गरीबों के घर रोशन कर पर्व मनाने का मन बनाया और विभागीय सहयोगियों के साथ इसे कर दिखाया।

बात हो रही है कंधरापुर थानाप्रभारी कमलनयन दुबे की। पूर्व में भी अपने कर्मबल से लोगों का दिल जीतकर प्रशंसा हासिल कर चुके इस वर्दीधारी ने इस बार की दिवाली कुछ अलग तरीके से मनाने की सोचा और उसकी तैयारी में जुट गए। बुधवार को दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर थाना प्रभारी कमलनयन दुबे पर्व में उपयोग आने वाली वस्तुओं का पैकेट तैयार कराकर अपने मातहतों के साथ क्षेत्र के शाहपुर मौलानी गांव की बनवासी बस्ती में पहुंच गए। अचानक बस्ती में पुलिस देख वहां के लोग किसी अनहोनी की आशंका से सिहर उठे। कौतूहलवश पुलिस को देख रहे लोगों को हैरानी तब हुई, जब इंस्पेक्टर ने बस्ती में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सहृदयता से अपने पास बुलाया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर बच्चों के साथ थानाप्रभारी के पास पहुंची महिलाएं बुत के समान खड़ी हो गईं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वाहन पर रखे गए सामानों के पैकेट थाना प्रभारी के हाथों जब बस्ती के लोगों के बीच वितरित कराया तो वहां मौजूद सभी के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। दीपावली पर्व के अवसर पर वनवासी बस्ती के लोगों में वितरित किए गए पैकेट में फल, मिष्ठान, लाई, दीपक, पूजन सामग्री के साथ ही पटाखे देख जहां महिलाएं इस नेकदिल पुलिस अधिकारी की प्रशंसा कर रही थीं वही पैकेट में मिले पटाखों की वजह से बच्चों के चेहरे की चमक देखते बन रही थी। अपने इस पुनीत कार्य से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले थानाप्रभारी कमलनयन दुबे की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)