घर पहुंच जाएंगे एके-47 और हैंड ग्रेनेड

Youth India Times
By -
0

युवक को व्हाट्सअप पर मैसेज आने के बाद मची खलबली
मेरठ। मेरठ जिले के शास्त्रीनगर निवासी युवक के साथ विदेश में रहने वाले रिश्तेदार ने मजाक कर दिया। रिश्तेदार ने अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि तुम्हारे घर पर चार एके-47 और 10 हैंड ग्रिनेड भेज रहे हैं। इसके बाद युवक परेशान हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। बाद में रात करीब 10.30 बजे असलियत सामने आई। इसके बाद पीड़ित की ओर से पुलिस को भी सूचना देकर पूरा मामला बताया गया।
नौचंदी क्षेत्र में शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर रात करीब 8 बजे व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपके पास चार एके-47 और 10 हैंड ग्रिनेड कल तक घर पर पहुंच जाएंगे। यह भी लिखा कि किसी को बोलना नहीं। साथ ही एक वॉयस मैसेज भी भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि माल मिलने के बाद यह सामान संभल सराय तरीन तक पहुंचाना है। इस मैसेज के बाद युवक परेशान हो गया। उसकी ओर से नौचंदी पुलिस और यूपी 112 को सूचना दी गई। पुलिस को मैसेज के स्क्रीन शॉट और कथित नंबर को दिया गया। पुलिस ने अपनी ओर से जानकारी जुटानी शुरू कर दी। हालांकि रात करीब 10.30 बजे पता चला कि मैसेज युवक के एक रिश्तेदार ने विदेश से भेजा था और वह मजाक कर रहा था। इसकी जानकारी पर काफी विवाद हुआ और रिश्तेदार को हड़काया। उन्हें कहा गया कि इस तरह के मैसेज का क्या मतलब बनता है। इस मामले में जानकारी होने पर पीड़ित युवक की ओर से पुलिस को पूरा प्रकरण बताया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)