आजमगढ़: 17 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ ने मारी बाजी

Youth India Times
By -
0

लखनऊ टीम को 87 रनो हराकर फाइनल का खिताब किया अपने नाम
आजमगढ़। स्व० अटल बिहारी वाजपेई अंडर 17 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आज फाइनल मुकाबले में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ ने लखनऊ टीम को 87 रनो हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया । आज सुबह लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ ने 9 विकेट खोकर 197 रन बनाया। शिवमंगल ने 68 , युवराज ने 31, राज यादव 30 रन। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में वत्सल ने 3 विकेट , अभिषेक 2 विकेट लिया। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी मे अभीषेक ने 21 रन , दुर्गा चरण 15 रन । सर्वाेदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाज़ी मे विशाल यादव ने 3 विकेट , अखंड प्रताप 3 विकेट , व सौरभ कुमार ने 2 विकेट लिया। आज मैच के मैन ऑफ़ द मैच विशाल यादव , बेस्ट बैट्समैन शिवमंगल , बेस्ट गेंदबाज विशाल यादव , बेस्ट फील्डर आदित्य सिंह।
इस प्रतियोगिता के समापनकर्ता श्री एस के सत्येन रहे. जिनके द्वारा इस प्रतियोगिता की विजेता टीम सर्वाेदय आजमगढ को रू0 21000 नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता टीम को 15000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। यह दोनों पुरस्कार श्री एस के सत्यन जी ने दिया । इस पूरे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सौरभ कुमार सर्वाेदय क्रिकेट एकेडमी। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विशाल यादव 10 विकेट। सर्वश्रेष्ठ फिल्डर सौरव यादव लखनऊ। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर शुभम सिंह लखनऊ । इमर्जिंग प्लेअर आदित्य सिंह लखनऊ। इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विशाल यादव 10 विकेट 52 रन आजमगढ़ को इस०के सत्येन जी के दिया ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिवाकर गिरी जी(कार्यसमिति सदस्य, )सोनू सिंह . सफीक सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष रेडियम परिसर के सीनियर खिलाड़ी यशवंत यादव सलिल राय और स्टेडियम परिसर के क्रीड़ा अधिकारी ,भईया लाल , अनुपम उपस्थित थे। प्रतियोगिता के समापनकर्ता श्री एस के सत्यन जी ने खिलाड़ियों को बताया कि वह भी एक पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं और इस प्रतियोगिता को और भी ऊंचे स्तर पर कराने का पूरा प्रयास करेंगे और खेल के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अमन श्रीवास्तव ( जिला मंत्री युवा मोर्चा, नगर अध्यक्ष स्वाभिमान मंच ) केशव सिंह मुदित यादव शंभू यादव पवनेश यादव इन सभी लोगो ने समापनकर्ता श्री एस के सत्यन जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)