धांधली पर 11 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। राज्य सरकार ने मुरादाबाद के विकास खंड कुंदरकी और मूढ़ापांडे में प्रशासक कार्यकाल के दौरान किए गए भुगतान व कराए गए कामों की जांच में धांधली मिलने पर 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। द्विजेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रशासक विकास खंड कुंदरकी और चंद्रपाल सहायक विकास अधिकारी प्रशासक विकास खंड मूढ़ापांडे को निलंबित कर दिया गया है। मोहम्मदपुर बस्तोर के अंकित सिंह, सिरसखेड़ा व सरकड़ा खास के इंतेजार हुसैन, चीरपुर वरियार उर्फ खरक, सिहोर बाजे व खरगपुर बाजे के मोहन सिंह रावत, नरखेड़ा व दलपतपुर के अथर फहीम और वीरपुर थान के नरेश सिंह सभी ग्राम पंचायत सचिव/ ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत रतनपुर कलां, चांदपुर मंगोल, लालपुर हमीर, नानपुर, मैनाठेर, कादरपुर मस्ती, चक फाजलपुर व इमरतपुर उधो के ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है। सोनकपुर के राम प्रकाश सिंह, देवापुर मुस्तहकम के नाजिम इकबाल और चमरौआ के दयाराम सिंह को निलंबित किया गया है। आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को इन अधिकारियों को अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति करते हुए शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के बताया कि मुरादाबाद के विकास खंड कुंदरकी व मूढ़ापांडे की 10-10 ग्राम पंचायतों में सचिवों व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान तैनात प्रशासकों द्वारा अनियमितता की जानकारी मिली थी। विशेष सचिव पंचायती राज के नेतृत्व में समिति गठित कर इसकी जांच कराई गई। समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)