आजमगढ़: मुबारकपुर विधायक जमाली ने गरीब असहायों को दी 10 लाख की मदद

Youth India Times
By -
0

कोरोना काल के बाद भी जारी है मदद का सिलसिला, कहा सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का हाल जाना और गरीब असहायों का दर्द बांटते हुए इनके ईलाज और बेटियों के शादी के लिए दिल खोलकर अपने वेतन से आर्थिक मदद दिया। लाकडाउन के दौरान भी विधायक श्री जमाली ने आर्थिक सहायता के साथ खाद्य सामाग्री व आक्सीजन सिलेंडर वितरित किया था।
विधायक श्री जमाली ने कहाकि गरीब असहायों का सेवा सबसे बड़ा धर्म है। क्षेत्र में गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों के ईलाज और बेटियों की शादी के लिए क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता पिछले कई वर्षों से दी जा रही है। उन्होने कहाकि मेरे राजनीति में आने का मंकसद ही गरीब, कमजोर, असहायों की मदद करना है। गरीब असहायों की मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। विधायक द्वारा अपने वेतन से 7 लाख 10 हजार रूपये और पास से 3 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी गई। जिसमें 15-15 हजार रूपये मो. सुबहान सठियांव, एहसान अहमद अमिलो व 10-10 हजार रूपये की मदद बालचन्द्र राजभर अवॉव, सिम्मी यादव सरदारपुर बाबू, रामअवध पिचरी, राकेश कुमार दौलताबाद, अकबाल अहमद मुबारकपुर, आरती, सायमा जोहरा अमिलो, महेन्द्र कुमार मौर्य, शगुफ्ता मुबारकपुर, अंसार अहमद जहानागंज, शुभकांत कुमार, शकुन्तला देवी जमुड़ी और 7-7 हजार रूपये की आर्थिक मदद हसरतुन निशां देवली, तहसून खातून अमिलो, आबिदा मोहब्बतपुर, सुबाष अफजलपुर, सत्यराम, मोहम्मद असलम अमिलो, प्रदीप कुमार, शबनम कुकुरसंडा, चुन्नी कुमार मोइनाबाद, मारूती देवी टिसौरा, रविन्द्र सठियांव, रामप्यारे करउत, अली अब्बास सठियांव, सोम बरसा समेंदा, सोनवती कस्बां सराय, राधे रामपुर, तहजीब्बुन निशां चकिया, कमरूद्दीन बलुवा, मोहम्मद उस्मान इस्लामपुरा, अंकित सिंह परासी, मोहम्मद अहमद को दिया।
इसके अलावा 5-5 हजार रूपये की आर्थिक मदद गुलामुद्दीन गजहड़ा, सेक्कू यादव बस्ती, मनोज कुमार बस्ती, वलीदीन सठियांव, शारदा देवी, सविता मोइनाबाद, लालमती नींबी, विद्या सागर बड़हलगंज, महेन्द्र, नैमुल कड़ासर, मदीना खातून मुबारकपुर, अफसरी बानो मुबारकपुर, बच्ची देवी, रामसबद बोहना, सदावृक्ष मंदे, इन्द्रावती, रिजवान अमिलो, मोहम्मद राशिद अमिलो, जगमोहन गोधौरा, राकेश कुमार, अवधराज, कुशमाकर प्रसाद खेमऊपुर, सावित्री देवी समेंदा, शाहिद अनवर चकसिकठी, अंसारूल शाहगढ़, राधेश्याम समेंदा, शीला रामपुर, रामानन्दन, अरविन्द कुमार, अनवर अली नगर, मुमताज, मुजीबुर्रहमान इब्राहिमपुर, खैरूल बशर नेवादा, रीमा पत्नी राकेश, अब्दुल हामिद, राम चन्दर राम सराय मुबारकपुर, फेकनी बजहां, रामवृक्ष नीबीं, रतन कुमार दौलताबाद, मंदिका रामपुर, हरून देवकली तारन, रतक पाल कुमार भुजही, प्रभावती देवी पुनर्जी, सुमित्रा देवी, रामनाथ अतरडीहा, लालमुनी, झुनखुन समेंदा, रूकसाना गजहड़ा, मधु कुमारी, रामलखन पुसड़ा, अशोक कुमार सठियांव, मोहम्मद शफीक मंदे, राजेन्द्र राम बोहना, अरूण कुमार आहोपुर, संजय कुमार बस्ती, शमीम चिवटही, शैलेन्द्र नैठी, चेतई नीबीं, रामजन्म बिंद मठिया, शीला देवी मोईनाबाद, अनिता देवी बड़हल, अशरफ मुबारकपुर, बिन्धारी, रामहर्ष टिसौरा, बिन्द्रा रामपुर, केसरी देवी नैठी, अशोक कुमार साहनी नुरपुर बुतात, रेहाना बानो सठियांव, मुन्नी राजभर लप्सीपुर, नौशाद अहमद जहानागंज, जमील अहमद इस्लामपुरा को दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)