आजमगढ़: पशु वध कर धार्मिक स्थल पर अवशेष फेंकने वाले तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गोवंश की हत्या कर धार्मिक स्थल पर अवशेष अंगों को फेंक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गंभीरपुर क्षेत्र के टेकमलपुर गांव स्थित धार्मिक स्थल के समीप बीते 18 अक्टूबर को गोवंशों की हत्या कर उनके अवशेष अंग फेंके गए थे। इसकी जानकारी टेकमलपुर ग्राम निवासी विजय यादव पुत्र श्रीनाथ यादव ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक की उपस्थिति में मृत मवेशियों के अवशेष को बरामद कर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक वंशराज सिंह को सौंपी गई। विवेचना में जुटे उपनिरीक्षक ने सर्वप्रथम पशुओं के मालिक के बारे में पता लगाना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रानी की सराय क्षेत्र के आंवक ग्राम निवासी अरविंद एवं सुनील ने अपनी तीन गाय एक दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति को बेचा था,जिसका वध कर अवशेष अंगों को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए धार्मिक स्थल पर फेंका गया था। पुलिस इस मामले में पशु की खरीदारी करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई। शनिवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त मामले में वांछित दो व्यक्ति रानी की सराय क्षेत्र के लहबरिया हाईवे पर जमालपुर मदारपुर मोड़ पर मौजूद हैं। पुलिस के बताए गए स्थान पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया के आधार पर वहां मौजूद दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में तंजीम पुत्र एखलाक व अब्दुल अजीम उर्फ कम्मू पुत्र रफीक उर्फ मिस्टर दोनों आंवक ग्राम के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की खरीदे गए पशुओं की हत्या कर गौमांस आरोपियों ने बेच दिया तथा अवशेष अंगों को फेंक दिया गया था। इस घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त अब्दुल वाहिद पुत्र स्व. माजिद को आवक गांव स्थित उसके आवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गोवध में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)