आजमगढ़: जमीयत उलेमा-ए-उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी का स्वागत समारोह

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़/मुबारकपुर। जमीयत उलेमा-ए-उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी का ऐतिहासिक स्वागत समारोह विगत रात्रि अलीनगर स्थित ताज पैलेस में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद सादिक कासमी व संचालन मौलाना मुनव्वरूज्जमा ने किया, इस अवसर पर मौलाना अब्दुर्रब आजमी ने मुबारकपुर वासियों के अभिवादन, माल्यार्पण और आत्मसमर्पण से विभोर होते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मुबारकपुर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है । मेरी सारी आवश्यकताओं का केंद्र यही कस्बा है और मेरे पुश्तैनी नगर जहानागंज के शैक्षणिक विकास पर भी मुबारकपुर का काफी प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुझे जमीयत उलेमा ए हिंद का ये जो बड़ा पद मिला है उसके माध्यम से इस क्षेत्र में बड़ा से बड़ा काम करने का प्रयास करूंगा जिससे कि कौम की तरक्की का मार्ग खैप्रशस्त हो सके।
कार्यक्रम में सबसे पहले धर्म गुरुओं, गणमान्य नागरिकों और जन प्रतिनिधियों द्वारा नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुर्रब आजमी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, पूर्व चेयरमैन डाक्टर शमीम अहमद अंसारी, हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू, अब्दुल्लाह अंसारी, हाफिज अबुलआस रशीदी, गुड्डू मिर्जा, जावेद मंदे, हाजी इम्तियाज, अम्मार अदीबी, मोहम्मद अहमद, मौलाना अब्दुल अजीम, डाक्टर महबूब आजम और मौलाना इनामुर्रहमान आदि शामिल हैं। तत्पश्चात् मौलाना अब्दुलहई खैराबाद ने मौलाना अब्दुर्रब को बधाई देते हुए उनके गतिशील और सक्रिय व्यक्तित्व को इस महान पद के लिए बहुत उपयुक्त बताते हुए कहा कि इनकी अध्यक्षता में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मिशन को और मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त विधायक गुड्डू जमाली, हाफिज वामिक मंदे, हाजी अब्दुल मजीद, गुड्डू मिर्जा, अम्मार अदीबी व डॉ महबूब आजम ने भी संबोधित किया। प्रसिद्ध कवि दिल खैराबादी व हाफिज अबु होजैफा ने नात व स्वागत गीत प्रस्तुत किया , प्रशस्ति पत्र जिला अध्यक्ष मौलाना सादिक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नौशाद आदिल अर्गनाईजर दिल्ली, मौलाना फहीम, जमाल प्रधान, हाजी इम्तियाज, नौशाद अहमद, शकील अहम सेठ, हाजी फिरोज मोहसिन, हाजी परवेज नोमानी, मोहम्मद अहमद, हाशिम अनवार, मास्टर अबू हाशिम, नूरुल होदा, वकार अहमद सभासद, नगर अध्यक्ष मौलाना सैफुर्रहमान, मौलाना शकील, मोहम्मद मुस्तकीम, मौलदसाजिद आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)