आजमगढ़: प्रेमिका की शादी हुई तय, युवक ने लगा ली फांसी

Youth India Times
By -
0



परिजनों ने आनन-फानन किया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रेमिका की शादी तय होने से क्षुब्ध 23 वर्षीय युवक ने सोमवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरामदपट्टी मखदुमपुर गांव की बताई गई है।
उक्त ग्राम निवासी राजेंद्र सरोज उर्फ आरा की पत्नी का लगभग 13वर्ष पूर्व निधन हो गया। पहली पत्नी से राजेंद्र की चार बेटियां व एक बेटा हैं। पत्नी की मौत के कुछ समय बाद राजेंद्र ने दूसरी शादी कर ली। बताते हैं कि राजेंद्र के बच्चों व उसकी दूसरी बीबी के बीच पटती नहीं थी। किसी तरह राजेंद्र के 23 वर्षीय पुत्र अरविंद का सौतेली मां की भतीजी के बीच प्रेम परवान चढ़ गया। दोनों के बीच चल रहे लुकाछिपी का खेल जब चर्चा में आ गया तो लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर उसे गहरा सदमा लगा और वह गुमसुम रहने लगा। बताते हैं कि सोमवार की सुबह अरविंद गांव के एक बिमार बुजुर्ग की दवा लेने बाजार गया और दवा लेकर सुबह करीब 9 बजे वापस घर लौटा। घर आने के बाद वह परिजनों से सोने की बात कहकर अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अरविंद ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद पिता राजेंद्र ने बेटे को आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर आशंका वश दरवाजा तोड़ा गया तो रस्सी के सहारे झूल रहे अरविंद का शव देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन पुलिस को सूचना दिए बिना ग्रामीणों की मदद से वजीरपुर गांव शवदाह स्थल पर लाश लेकर पहुंच गए।उधर सूचना पाकर मृतक के ननिहाल वाले भी मौके पर पहुंच गए। ननिहाल के लोग पुलिस को सूचना देकर अंतिम संस्कार करने पर अड़ गए लेकिन विरोध करने वाले संख्या बल अधिक होने के कारण भारी पड़े और शव का दाह संस्कार कर दिया गया। देर शाम तक मुकामी पुलिस इस बात से अनभिज्ञ रही। सूचना पर पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)