आजमगढ़: सोते रहे परिजन,चोरों ने घर को खंगाला

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। शुक्रवार की रात जब लोग दशहरा मेले का आनंद ले रहे थे। उसी रात घात लगाए चोरों ने एक परिवार को तगड़ा झटका दे दिया। घर में घुसकर चोर एक लाख नकदी व जेवर समेत लाखों की संपत्ति समेट ले गए। घटना बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव की बताई गई है।
छिछोरी ग्राम निवासी अरशद पुत्र नबीउल्लाह का परिवार शुक्रवार की रात घर में सोया था। रात में किसी समय मकान की छत पर चढ़े चोर रोशनदान तोड़कर नीचे उतर गए। इसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी। चोरों ने घर में आधा दर्जन कमरों का ताला तोड़कर वहां मौजूद आलमारी व बक्से को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को शनिवार की सुबह घर में बिखरे सामानों को देखने के बाद हुई। गृह स्वामी अरशद के अनुसार परिवार में आयोजित होने वाली शादी की तैयारी के लिए रखे सारे सामान चोर समेट ले गए। बताते हैं कि लगभग एक लाख रुपए व एक लाख कीमत के जेवर सहित अन्य कीमती सामान चोरों के हाथ लगे हैं। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौट गई। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। शनिवार की दोपहर तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)