आजमगढ़: अतरौलिया मेले में ‘सुल्तान’ की दहशतगर्दी

Youth India Times
By -
0

मूर्ति समितियों और मेलार्थियों को गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे से पीटने का आरोप
आक्रोशित मूर्ति समितियों ने किया हंगामा, मूर्ति विसर्जन करने से किया मना
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया आश्वासन मेले में नहीं उत्पन्न होगी कोई बाधा
रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले में ‘सुल्तान’ की दहशतगर्दी के चलते आक्रोशित मूर्ति समितियों ने जमकर हंगामा किया। मूर्ति समितियों द्वारा मूर्ति विसर्जन करने से इनकार करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी गयी।

बता दें कि अतरौलिया में शारदे नवरात्र का मेला पूर्णिमा को लगता है मेले के दूसरे दिन रात्रि 11.00 बजे अतरौलिया थाना के एसआई सुल्तान सिंह अपने तीन चार हमराहियो के साथ मेला भ्रमण के दौरान मेले में लगे फुटपाथ के दुकानों तथा मेलार्थियों को मेले में से भागने लगे। आरोप है कि इस दौरान एसआई द्वारा गाली गलौज करते लाठी-डंडे का भी प्रयोग किया गया, जिससे मूर्ति समितियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। एसआई के इस दुर्व्यवहार से क्षुब्ध बाजार की सभी मूर्ति समितियां एकत्रित होकर इसका पुरजोर विरोध किया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई मेला पहुंचकर आक्रोशित दुर्गा पूजा समितियों को समझाने लगे। दुर्गा पूजा समितियों द्वारा रात में ही पुलिस की कार्यशैली की शिकायत जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से की गयी। सुल्तान सिंह द्वारा उठाए गए इस कदम से मूर्ति समितियां मूर्ति विसर्जन न करने की चेतावनी देने लगी। रात लगभग 12.00 बजे क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया राजेश कुमार सिंह सहित थाने के अन्य लोग मिलकर मूर्ति समितियों से बातचीत करके सुल्तान सिंह के कदम को निंदनीय बताते हुए मेला सुचारू रूप से चलाने का निवेदन किए। मूर्ति समितियों ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि 1 दिन का मेला शेष है जिसने नगर की महिलाएं तथा नगर के आसपास गांव की महिलाएं ही भ्रमण करती हैं ऐसे में अगर पुलिस प्रशासन 11.00 बजे के बाद मेला बंद करवाता है तो मेले में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मेला किसी भी तरह से बाधित नहीं किया जाएगा। पुलिस की रवैया को देखते हुए मूर्ति समितियों ने अपने स्तर से मेला को सुचारू रूप से चलाने की तैयारी भी कर ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)