आजमगढ़: वाहन से कुचलकर छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत बिंद्राबाजार स्थित हाईवे पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सात वर्षीय मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरखपुर- वाराणसी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उग्र लोगों को समझा-बुझाकर
पुलिस ने किसी तरह आवागमन बहाल कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा सका। गंभीरपुर क्षेत्र के रानीपुर रजमो निवासी मोहन सरोज की सात वर्षीय पुत्री आंचल बिंद्राबाजार प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। सोमवार की सुबह घर से विद्यालय के लिए निकली छात्रा सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाहा लेकिन ग्रामीण सड़क जाम करते हुए मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए। जाम समाप्त कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। किसी तरह समझा-बुझाकर आवागमन बहाल कराया गया। बताते चलें कि हाईवे निर्माण के दौरान ही क्षेत्र के लोग अंडरपास की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जिला व मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय तक बात पहुंचाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता विनयशंकर मिश्र ने अंडरपास की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया है जो अभी विचाराधीन है। इस दुर्घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर अंडरपास की मांग की जा रही है उसके दोनों तरफ प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक के साथ ही अन्य कई शिक्षण संस्थान हैं। जिसमें पढ़ने के लिए क्षेत्र के हजारों छात्र प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने के लिए मजबूर होते हैं। ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)