आजमगढ़ : खून देकर डीएम ने की रक्तदान माह की शुरुआत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने मंडलीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अपना रक्तदान कर पूरे माह चलने वाले स्वैच्छिक रक्तदान माह की शुरूआत कर लोगों को प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने फीता काटकर इस विशेष कैंप का शुभारंभ किया।

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छा से रक्तदान करने आए लोगों में शामिल 60 वर्षीय डा० अलका सिंह को देख वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें तथा अन्य लोगों को सम्मानित किया। अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में शामिल लोगों की भी सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है और सभी ब्लड डोनेटर धन्यवाद के पात्र हैं। सभी दानों में सबसे अच्छा दान रक्तदान है। क्योंकि इससे आप किसी की जान बचाने का काम करते हैं। रक्तदान से शारिरिक कमजोरी के भ्रम को दूर करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन से कोई कमजोरी नहीं आती है और न ही ब्लड देने से शरीर पर कोई कुप्रभाव पड़ता है । अल्प समय में ही मानव शरीर फिर से उतना खून बना लेता है। वहीं उन्होंने जिले के लोगों खासकर युवाओं को बधाई दी कि उनके स्वैच्छिक रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने से ही आजमगढ़ जनपद लखनऊ पीजीआई के बाद स्वैच्छिक रक्तदान में दूसरे नंबर पर रहता है। इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डा० सुभाष पांडेय ने बताया कि जनपद में किसी पंजीकृत ब्लड बैंक में पूरे अक्टूबर माह में चलने वाले रक्तदान अभियान में कोई भी स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा० अनूप सिंह सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)