आजमगढ़: पात्रों में बांटा गया आयुष्मान गोल्डन कार्ड

Youth India Times
By -
0

पीएम और सीएम का ‘गांव गरीब सभी को मुफ्त इलाज’ का सपना हो रहा साकार-नीरज तिवारी
रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़/अतरौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह गुड्डू तथा विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लालगंज नीरज तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद तथा अध्यक्षता स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी का जो सपना था कि गांव गरीब सभी को मुफ्त इलाज मिले। जिसके तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना चलाई गई। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का सपना साकार हो रहा है। हर गरीब परिवार का 5 लाख तक का इलाज किसी भी अस्पताल में मुफ्त मिलेगा।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाल कार्ड धारकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया गया। जो कार्ड बनाया गया था उसे आज भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान मित्र द्वारा ग्रामीण अंचलों के गरीब परिवारों को जो लाल कार्ड धारक है सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 1 महीने के अंदर सभी गरीब परिवारों को सरकार की जन उपयोगी योजना आयुष्मान गोल्डन कार्ड से आच्छादित कर दिया जाएगा। इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, आनंद तिवारी, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ अमरजीत, गणेश दत्त दुबे, अंकित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)