आजमगढ़: कोरोना संक्रमित हुआ लापता, फोन भी बंद

Youth India Times
By -
0

स्वास्थ महकमे में मचा हड़कंप
आजमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन इसकी लहर कम नहीं हुई है। यही कारण है कि शुक्रवार को सगड़ी तहसील का एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीज की एक बार स्वास्थ्य विभाग से बात हुई। जिसके मुताबिक वह मुंबई से घर आने की जानकारी हुई है, इसके बाद उसका मोबाइल नंबर बंद है। शनिवार को दिन में तीन बजे तक मरीज के विषय में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं लग सकी थी। सीएमओ ने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से उसकी पहचान करवा रहे हैं। सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को पाजिटिव पाए जाने वाला मरीज सगड़ी तहसील क्षेत्र का रहने वाला है। वह मुंबई में रहकर नौकरी करता है। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ के पोर्टल के जरिए इस बात की जानकारी हुई तो पता चला। इसके बाद मरीज के फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो वह बताया कि मुंबई से आया हूं और जल्द ही चला जाऊंगा। सीएमओ ने बताया कि मरीज की अब स्थिति कैसी है। उसका इलाज कहां चल रहा, वह किस परिस्थिति में है। यह जानने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन बंद आ रहा। सीएमओ ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है। सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि संक्रमण की लहर भले ही कम हुई है, लेकिन संक्रमण कम नहीं हुआ है। बावजूद इसके लोग ढिलाई बरत रहे हैं। सीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। सीएमओ ने बताया कि जिस गांव के शतप्रतिशत लोगों को टीका लग जाएगा। उस गांव के लोगों का नाम अखबारों सहित अन्य जगहों पर प्रकाशित किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)