सरकारी खर्चे से लगे आरओ प्लांटों को चालू किए जाने की मांग

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एडवोकेट सहती राम राजभर ने सोमवार को उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड को एक पत्रक देकर सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी खर्चे से लगे आरओ प्लांटों को चालू किए जाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को दिए गए पत्रक में जिला सह संयोजक ने लिखा है कि बिल्थरारोड तहसील परिसर सहित स्थानीय नपं के अंदर तमाम सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी खर्चे से आरओ प्लांट लगे हुए हैं। जो वर्तमान समय में शो पीस बने हुए हैं। नवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र की जनता नगर में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों एवं पूजनोत्सव को देखने आती है। परन्तु खराब पड़े आरो प्लांट के चलते उन्हें शुद्ध पानी पीने को प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकारी धन के इस उपयोग का कोई मतलब नहीं निकल पा रहा है। भाजपा नेता ने उपरोक्त प्रकरण पर उपजिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरओ प्लांटों को चालू कराने एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)