बसपा के चार पूर्व विधायकों सहित सपा, कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। हैदरगढ़ (बाराबंकी) से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरके चौधरी, पांच पूर्व विधायक रविवार को भाजपाई हो गए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इन सबको भाजपा में शामिल किया। इनके अलावा भारतीय किसान यूनियन के वर्तमान में शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले के साथ ही उत्तराखंड के प्रभारी राजू अहलावत के साथ ही बसपा, कांग्रेस व सपा के कई बड़े नेता भाजपाई बने। इन नेताओं के ज्वाइनिंग कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला आदि उपस्थित थे।
बसपा से दो बार फतेहपुर सीकरी (आगरा) विधायक रहे सूरज पाल, बसपा से पूर्व एमएलसी तथा मंडल कोआर्डिनेटर बिजनौर के सुबोध पाराशर, बसपा से सहजनवा तथा पनियारा (गोरखपुर) के विधायक रहे जीएम सिंह, देव नारायण सिंह, बसपा से दो बार विधायक रहे तथा कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी व वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदोई के वीरेन्द्र कुमार पासी, कांग्रेस से लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ चुकी वाराणसी की डा. भावना पटेल, दो बार दुद्धी (सोनभद्र) से विधायक रही रूबी प्रसाद, बसपा से रोहनियां (वाराणसी) से पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह, बसपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सहारनपुर मुकेश दीक्षित, बसपा से बिजनौर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री पाराशर, वाराणसी के समाजसेवी शशिकान्त राय चुन्ना एडवोकेट, गौतमबुद्धनगर के जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी, कांग्रेस व कामगार पार्टी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, लोकदल के पूर्व प्रदेश महासचिव जिलाध्यक्ष बुलंदशहर वीरेन्द्र सिंह लौर, गाजियाबाद से प्रसपा के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह, बसपा से दो बार विधानसभा हाटा (कुशीनगर) से प्रत्याशी रहे वीरेन्द्र सिंह सैंथवार के साथ ही सपा युवजन सभा वाराणसी के नेता शुभम गुप्ता भाजपा में शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)